Site icon Aditya News Network – Kekri News

लोकतंत्र की सफलता के लिए गुड गवर्नेंस जरूरी, बिना किसी औपचारिकता के आमजन को उसका हक दिलवाया ही सही मायने में सुशासन

केकड़ी: सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित कार्यशाला के दौरान विजन डॉक्यूमेंट प्रदर्शित करते अतिथि।

केकड़ी, 23 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शिवजीराम प्रतिहार ने कहा कि सुशासन से ही लोकतंत्र की सफलता सुनिश्चित होती है। अगर सुशासन का ढांचा ही मजबूत नहीं होगा तो लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो सकती है। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े कानून, नियमों, सुविधाओं एवं अधिकारों को आमजन तक बिना किसी औपचारिकता के पहुंचाना एवं उसका लाभ दिलवाना ही सही मायनों में सुशासन है। सभी अधिकारी व कर्मचारी उनके विभागों में आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कर्तव्यनिष्ठता के साथ पूर्ण करें। साथ ही कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ श्रेष्ठतम व्यवहार करते हुए उन्हें पूर्ण रूप से संतुष्ठ करके ही वापस भेजें।

होनी चाहिए नियमों की जानकारी प्रतिहार ने कहा कि प्रत्येक कार्मिक को उसके विभाग से जुड़े कार्यों के सभी नियमों एवं कानून की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारी से विभाग के कार्यों का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के अपने अनुभवों को साझा कर गुड गवर्नेंस के मूल्यों तथा बिंदुओं पर विस्तार से बताया तथा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को गुड गवर्नेंस के एथिक्स को ध्यान में रखते हुए सभी बिंदुओं की पालना करने की सलाह दी। कार्यशाला के दौरान जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों द्वारा जिले के लिए विजन डॉक्यूमेंट एट 2047 के बारे में जानकारी दी गई।

किया जा रहा है त्वरित निस्तारण कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘‘सुशासन सप्ताह’’ के तहत 19 से 24 दिसम्बर तक ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान चलाकर जिले के सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर आयोजित कर आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही इन शिविरों में प्राप्त प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर तक जिले में आयोजित सभी शिविरों में आए प्रकरणों में से अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण किया गया है। शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए भी अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इस मौके पर प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिशी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय कई अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version