Wednesday, April 30, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिखुशखबरी: खाटू श्याम बाबा के दर्शन हुए आसान, केकड़ी से शुरु हुआ...

खुशखबरी: खाटू श्याम बाबा के दर्शन हुए आसान, केकड़ी से शुरु हुआ दो रोडवेज बसों का संचालन

केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांग पर विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रयासों से रोडवेज प्रशासन ने केकड़ी से खाटू श्याम के लिए दो नियमित बस सेवा शुरु की है। रोडवेज बुकिंग प्रभारी ईश्वर सिंह एवं स्मार्ट कार्ड प्रभारी दुर्गासिंह राठौड़ ने बताया की पहली बस सेवा वैशालीनगर डिपो ने शुरु की है। यह बस केकड़ी से सुबह 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी। जो सुबह 9 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह बस जयपुर से 9.15 बजे रवाना होकर 11.15 बजे खाटू श्याम पहुंचेगी। यहां से यह बस 12 बजे वापस जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी तथा दोपहर 2 बजे जयपुर पहुंचेगी तथा जयपुर से यह बस शाम को सात बजे केकड़ी के लिए रवाना होगी व रात्रि 11 बजे केकड़ी पहुंचेगी।

दूसरी बस जयपुर डिपो की इसी प्रकार दूसरी बस सेवा जयपुर डिपो की ओर से शुरु की गई है। यह बस सेवा केकड़ी से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी तथा जयपुर होते हुए दोपहर 12.15 बजे खाटू श्याम पहुंचेगी। यह बस खाटू श्याम से दोपहर एक बजे जयपुर के लिए रवाना होगी व अपरान्ह बाद 4 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से यह बस केकड़ी के लिए रात्रि को 10 बजे रवाना होगी, जो देर रात्रि दो बजे केकड़ी पहुंचेगी। खाटू श्यामजी के लिए एक साथ दो नियमित बस सेवा प्रारम्भ होने से श्याम भक्तों ने विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार जताया है।

RELATED ARTICLES