केकड़ी, 06 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के समस्त पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए आगामी 30 जुलाई को केकड़ी में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ए० के० साहा ने बताया कि केकड़ी में शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित कांन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। शिविर के दौरान भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओ, आश्रितों एवं वीरांगनाओं की समस्त प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
इन बिन्दुओं के बारे में देंगे जानकारी शिविर में भूतपूर्व सैनिकों को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रदत्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना, पार्ट टू आर्डर, रिलेशनशिप सर्टीफिकेट, डिमाईस ग्रांट, आर्मी ग्रुप इन्शोरेन्स, आश्रित प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र इत्यादि के फार्म देना, इमरजेन्सी कमीशन्ड ऑफिसर, शार्ट सर्विस कमिशन्ड एवं द्वि-मैच्योर सेवानिवृत पूर्व सैनिको एवं द्वितीय विश्व युद्ध पेंशनर्स को ईसीएचएस सुविधा के बारे में जानकारी दी जाएगी।