केकड़ी, 12 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए केकड़ी के रणजीतपुरा निवासी गोपाल लाल वैष्णव को राष्ट्रीय सचिव के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव (हरिद्वार) ने यह नियुक्ति की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गोपाल लाल वैष्णव के साथ ही महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अन्य कई प्रमुख पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी की है। जिसमे बिरदी चंद्र वैष्णव को राष्ट्रीय महासचिव, उत्तम वैष्णव को राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, सीताराम वैष्णव डाबर को उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश वैष्णव स्यार को संरक्षक एवं गणेश वैष्णव को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है।
ये भी बने पदाधिकारी: इसी प्रकार परमेश्वर टीलावत को राष्ट्रीय महासचिव शिक्षा निधि, आसाराम वैष्णव को राष्ट्रीय संगठन मंत्री, बालमुकुंद वैष्णव सांपला को प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं परमेश्वर वैष्णव अरनिया को प्रान्तीय महासचिव बनाया गया है। गोपाल लाल वैष्णव सहित अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए वैष्णव समाज के गणमान्य लोगों, सदस्यों व शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। समाज के लोगों ने आशा व्यक्त की है कि नई कार्यकारिणी महासभा के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने तथा समाज को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

