केकड़ी, 30 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ एसडीएम कार्यालय में सहायक कर्मचारी के पद पर कार्यरत कालूराम गुर्जर ने मानवता व सेवा भावना की मिसाल पेश करते हुए दुर्लभ A नेगेटिव समूह का रक्तदान कर एक पूर्व सैनिक का जीवन बचाया है। कादेड़ा रोड, रामबाड़ी निवासी पूर्व सैनिक रामस्वरूप जांगिड़ एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती थे। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को तत्काल A नेगेटिव रक्त की आवश्यकता हुई जो ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं था।

निभाया सामाजिक सरोकार पूर्व सैनिक के परिजनों ने भारत विकास परिषद के रक्तदान प्रकल्प प्रभारी दिनेश वैष्णव से संपर्क किया। उन्होंने तुरंत रक्तदाता की तलाश शुरू की। कई प्रयासों के बाद सरवाड़ में कार्यरत कालूराम गुर्जर से संपर्क हुआ। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरवाड़ एसडीएम गुरु प्रसाद तंवर के सहयोग से उन्हें तुरंत केकड़ी भेजा गया। कालूराम गुर्जर ने अस्पताल पहुंचकर अपना दुर्लभ रक्तदान किया। जिससे पूर्व सैनिक का ऑपरेशन संभव हो सका। रक्तदान के बाद कालूराम ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका रक्त एक पूर्व सैनिक के काम आया।
