Site icon Aditya News Network – Kekri News

अन्नदाता की पुकार सुन लो सरकार… किसान लगा रहा है मुआवजे की गुहार…

केकड़ी: जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपते भारतीय किसान संघ के सदस्य।

केकड़ी, 05 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय किसान संघ जिला केकड़ी की बैठक जिला अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापति भराई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बेमौसम बारिश से खराब फसल का सर्वे करवाने तथा प्रधानमत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के बारे में चर्चा की गई। बैठक के बाद अजमेर रोड स्थित बालाजी मंदिर से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई, जो कलेक्ट्रेट पहुंचकर सम्पन्न हुई। यहां संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन देकर किसानों की मांगों से अवगत करवाया। ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों तेज हवा, आंधी, तूफान, ओले व बेमौसम की बारिश के कारण गेहूं, चना, जौ, सरसों, जीरा, सौंफ व धनिया की फसल में नुकसान हुआ है। ऐसे में फसल खराबे का सर्वे करवाया जाए तथा प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाए।

केकड़ी को अभावग्रस्त घोषित करने की मांग ज्ञापन में मांग की गई कि केकड़ी जिले को अभावग्रस्त घोषित किया जाए तथा आदान अनुदान योजना अविलम्ब प्रभाव से क्रियान्वित कर किसानों को राहत प्रदान की जाए। इसी के साथ सरकारी कांटा लगाकर सरसों व चना की खरीद की जाए जिससे अन्नदाता को राहत मिल सके। इस मौके पर संभाग प्रभारी रामेश्वर प्रसाद शर्मा (मिश्र), जिला मंत्री राजेंद्र शर्मा, कादेड़ा तहसील अध्यक्ष घीसा लाल शर्मा, धनराज सिंह राठौड़, रतन सिंह, सत्यनारायण कुमावत, बिरदी चंद कुमावत, रामकिशन सुनारिया, जीवा लाल कुमावत, मुकेश चौधरी, ममता साहू, भंवरलाल चौधरी, सांवरिया गुर्जर, शंकर लाल कुमावत, महावीर जूनिया, किशन लाल, भंवर लाल, बन्ना राम सहित जिले भर के किसान मौजूद रहे।

Exit mobile version