केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): धार्मिक नगरी केकड़ी में शिव भक्तों के लिए एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। देवगांव गेट स्थित गोशाला सत्संग भवन में आगामी 14 जुलाई सोमवार से 22 जुलाई मंगलवार तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य आयोजन गोभक्त महावीर सिंह भाटी (मंगलम टिम्बर) परिवार केकड़ी द्वारा किया जा रहा है। कथा का वाचन श्रीधाम वृंदावन से पधारे भगवताचार्य पंडित योगेन्द्र कृष्ण महाराज दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक करेंगे।

भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों का होगा वर्णन: आयोजक परिवार के सदस्य नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि नौ दिवसीय इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ 14 जुलाई को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। कथा के दौरान भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों, उनकी महिमा और उनसे जुड़ी प्रेरणादायक कथाओं का विस्तृत वर्णन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर केकड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक उत्साह का माहौल है। आयोजक परिवार ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से इस पुण्य लाभ का हिस्सा बनने और कथा श्रवण करने का आग्रह किया है।

विस्तृत कार्यक्रम: कथा महोत्सव के तहत 14 जुलाई को कलश यात्रा, 15 को शिवलिंग की महिमा, पार्थिव पूजन महात्म्य व महामृत्युंजय मंत्र का महत्व, 16 को विल्वपत्र महात्म्य, शिव प्रसाद महात्म्य, भस्म महात्म्य, औंकार महामंत्र व रुद्राक्ष महात्म्य, 17 को नारद मुनि की तपस्या, यज्ञदत्त गुणानिधि कर कथा कुबेर व दीपदान का महात्म्य, 18 को सती चरित्र, त्रिदेवों की उत्पति, सती विवाह, दक्ष प्रजापति एवं शिव-पार्वती का विवाह, 19 को श्री गणेश जन्म एवं श्री गणेश विवाह महोत्सव, 20 को तुलसी महिमा, शिव के अनेक अवतार व भक्त उपमन्यु की कथा, 21 को श्री नर्मदा महिमा, श्री सोमनाथ व श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग महिमा एवं 22 जुलाई को द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा, कथा विश्राम व व्यास पूजन का कार्यक्रम होगा।