केकड़ी, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक से देवमाली दरबार होते हुए सवाई भोज जा रही भगवान श्री देवनारायण की पैदल यात्रा का बुधवार को ग्राम मोलकिया पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मोलकिया के पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर, रामपाली के सरपंच प्रतिनिधि सांवरलाल गुर्जर, मोलकिया के सरपंच जयसिंह गुर्जर, सरसड़ी के पूर्व सरपंच अर्जुन गुर्जर, एडवोकेट मुकेश गुर्जर, भोपाल गुर्जर, राजेश गुर्जर व रतन गुर्जर आदि ने भगवान श्री देवनारायण की ध्वजा-पताकाओं की विधिवत पूजा-अर्चना की तथा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को साफा व माला पहनाकर उनका सम्मान किया।
