केकड़ी, 23 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन ने बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल है। मृतकों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और उड़ीसा के पर्यटक शामिल हैं।

मानवता पर हमला श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बार अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला एक दुखद और निंदनीय घटना है। यह शर्मनाक हमला देश की आत्मा पर हमला है। ऐसे जघन्य अपराध के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। कठोर कार्यवाही से न केवल पीड़ितों को न्याय मिलेगा बल्कि यह आतंकवादियों और अलगाववादियों के लिए एक कड़ा संदेश भी होगा कि इस तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये रहे मौजूद इस मौके पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा, सचिव मुकेश शर्मा, रामदेव सेन, सज्जन कुमार चौधरी, निर्मल चौधरी, नवल किशोर पारीक, लोकेश शर्मा, अर्जुन सिंह शक्तावत, अशोक पालीवाल, मुकेश गुर्जर, दिनेश टांक, लेंसी झंवर, हेमेंद्र सिंह राठौड़, रामेश्वर कुमावत, दिनेश चौधरी, आदित्य सिंह राठौड़, आदिल कुरैशी, मोहन सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।