Site icon Aditya News Network – Kekri News

मुनि संघ के सानिध्य में नवीन जिनालय का भूमि पूजन, जयकारों से गूंजा पांडाल, समाज के श्रेष्ठीजनों ने लिया पुण्य लाभ

केकड़ी: नूतन जिनालय का शिलान्यास करते श्रद्धालु।

केकड़ी, 23 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुनि अनुपम सागर महाराज एवं मुनि निर्मोह सागर महाराज के पावन सानिध्य में रविवार को सकल दिगम्बर जैन समाज केकड़ी के तत्वावधान में सुभाष नगर सुधा सागर स्कूल के सामने सापणदा रोड पर नवीन जिनालय का भूमि पूजन कार्यक्रम उत्साह व भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह घण्टाघर स्थित आदिनाथ मन्दिर से बैण्ड बाजों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। जो बोहरा कॉलोनी स्थित ऋषभदेव जिनालय व सापण्दा रोड स्थित नेमिनाथ मन्दिर होते हुए नवीन जिनालय की भूमि स्थल पर पहुंचा। यहां मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ हुआ। समाज के श्रेष्ठीजनों ने आचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण किया व दीप प्रज्जवलन किया।

पाद पक्षालन, शास्त्र भेंट एवं प्रथम शिला: कार्यक्रम में मुनिश्री के पाद पक्षालन का सौभाग्य पदमचन्द रोहित कुमार (थांवला वालों) को प्राप्त हुआ। महावीर प्रसाद, माणकचन्द, राजेन्द्र, चन्द्रप्रकाश (रामथला) एवं महेन्द्र कुमार, विमल कुमार, आशीष कुमार (सदारा वालों) ने शास्त्र भेंट किए। भूमि पूजन समारोह में प्रथम शिला रखने का सौभाग्य भूमि प्रदाता राजेन्द्र कुमार, चेतन कुमार, विजय, विकास, ऋषभ जैन (उणियारा वालों) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में सकल दिगम्बर जैन समाज एवं समस्त कॉलोनी वासियों का भरपूर सहयोग रहा। मंच संचालन के.सी. जैन एवं भागचंद जैन (धून्धरी वालों) ने किया।

केकड़ी: नूतन जिनालय के शिलान्यास समारोह में मौजूद महिला श्रद्धालु।

इन्हें मिला शिला का लाभ: इसी के साथ अरिहंत शिला का लाभ राजकुमार दिनेश रांटा, सिद्ध शिला का लाभ नन्दलाल निलेश कुमार गर्ग, आचार्य शिला का लाभ शान्तिलाल, पारसमल, विनोद, राकेश जैन (जूनियां), उपाध्याय शिला का लाभ चांदमल, शीतल कुमार, जयन्त जैन (पारा), साधु शिला का लाभ ज्ञानचंद आशीष कुमार, अमित डेवड़िया एवं नन्दावर्त शिला का लाभ पारस मल, महावीर, त्रिलोक, भागचंद, नवल, जिनेन्द्र जैन (बघेरा वालों) ने प्राप्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला-पुरूष मौजूद रहे।

Exit mobile version