केकड़ी, 24 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वाणिज्यिक कर विभाग केकड़ी ने आम जनता को जीएसटी सुधारों के लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए बुधवार को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का आयोजन किया। इस उत्सव के दौरान विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों व आम नागरिकों से मिलकर उन्हें जीएसटी में हुए हालिया बदलावों की जानकारी दी। अधिकारियों ने विशेष रूप से ट्रैक्टर व कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर 12% से घटाकर 5% किए जाने से किसानों व व्यापारियों को होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला।

बताए लाभ के तरीके: वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक आयुक्त भगवान सिंह राठौड़ ने ट्रैक्टर व्यापारियों व आमजन को टैक्स रिफॉर्म से उनकी लागत कैसे कम होगी और उन्हें सीधे तौर पर वित्तीय लाभ कैसे मिलेगा। इस दौरान वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक आयुक्त भगवान सिंह राठौड़, राज्य कर अधिकारी कमल किशोर सागर, कैलाश चंद जैन, रामराज, प्रेमनारायण व कर सलाहकार भागचंद मूंदड़ा सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अनेक व्यापारी, किसान व आमजन मौजूद रहे।