केकड़ी, 28 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत रविवार को नगर पालिका सभागार में विधानसभा स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एक सरलीकृत व अधिक तर्कसंगत कर प्रणाली की ओर बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी के स्लैब में किया गया बड़ा परिवर्तन कर सुधारों के अगले चरण की शुरुआत है। यह देश की जनता के लिए सरकार की ओर से एक बड़ा ‘बचत उत्सव’ उपहार है। उन्होंने ‘पंच परिवर्तन’ के बारे में बोलते हुए कहा कि यह देश के संपूर्ण व स्थायी विकास का आधार स्तंभ है। यह केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि समाज की चेतना को जागृत कर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। हम पंच परिवर्तन के माध्यम से एक ऐसे सशक्त, समरस व आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें। जिस पर हमारी आने वाली पीढ़ियां गर्व कर सकें।

आम जनता को मिलेगा फायदा: संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि केन्द्र सरकार ने विभिन्न जटिल दरों को हटाकर व्यापारियों खासकर छोटे व मध्यम उद्योगों के लिए व्यवसाय में सुगमता सुनिश्चित की है। अब रिटर्न भरना व टैक्स का हिसाब-किताब रखना पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा। जीएसटी की दरों में कटौती का सीधा व सबसे बड़ा फायदा देश के गरीब, मध्यम वर्ग व माताओं-बहनों को मिलेगा। यह केवल कागजी बदलाव नहीं है, बल्कि यह सीधे उनकी जेब पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी दल केन्द्र सरकार के इस कदम पर राजनीति कर रहे हैं। उन्हें समझना चाहिए कि यह निर्णय रातों-रात नहीं लिया गया है। जीएसटी परिषद में राज्यों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद ही इसे लागू किया गया है। जीएसटी का यह नया अध्याय ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की नीति को और अधिक पुष्ट करता है। यह एक पारदर्शी, सरल व जन-हितैषी कर व्यवस्था की दिशा में भारत की एक और बड़ी छलांग है।

भाजपा सरकार ने विकास को दी प्राथमिकता: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने स्थानीय मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में जनकल्याण के पथ पर आगे बढ़ रही है। राजस्थान सरकार ने उनकी विशेष मांग को पूरा करते हुए केकड़ी-देवली-नसीराबाद सड़क को फोरलेन बनाने की घोषणा की है। यह सिर्फ सड़क नहीं, यह केकड़ी की प्रगति का रोडमैप है। पहले चरण में केकड़ी से देवली के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा तथा इसे पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा। इसी के साथ केकड़ी शहर में 32 किलोमीटर के रिंग रोड को भी फोरलेन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने विकास के मामले में केकड़ी की उपेक्षा की, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही विकास के हर काम को प्राथमिकता दी है। भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिला के हित में काम करने वाली सरकार है।

जल्दी नजर आएगा परिवर्तन: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने का काम तेज गति से शुरू किया है। इसके साथ ही स्थानीय जल स्रोतों के सौंदर्यकरण व जीर्णोद्धार के तहत केकड़ी के बड़े तालाब के विकास के लिए बजट स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में जल्दी ही व्यापक सुधार होने वाले है। यहां सुपर स्पेशलिटी चिकित्सक लगाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जल्दी ही एमआरआई मशीन आने वाली है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र राजस्थान के विकसित क्षेत्रों में गिना जाए। संगोष्ठी में पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, भाजपा देहात जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी, उद्योगपति शिवरतन मूंदडा, सीए विकास माहेश्वरी, सीए दीपक बिड़ला व सीए किशन बिड़ला ने भी विचार व्यक्त किए।

ये रहे मौजूद: शुरुआत में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पार्षद लोकेश साहू, सुरेश चौधरी, कैलाश चौधरी, दशरथ साहू, मण्डल अध्यक्ष राजवीर हावा, सत्यनारायण गुर्जर, गजराज कीर, राजवीर भीचर व रामेश्वर गोस्वामी आदि ने अतिथियों का साफा बंधन व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, पूर्व प्रधान किशनलाल बैरवा, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरभद्र सिंह राठौड़, देवव्रत सिंह राठौड़, धनराज चौधरी, धनराज कच्छावा आदि मौजूद रहे। आभार भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष रितेश जैन ने जताया। संचालन उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह शक्तावत ने किया। संगोष्ठी में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों भाजपा मण्डल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, व्यापारीगण, प्रबुद्ध नागरिकगण सहित अन्य मौजूद रहे।