Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी आगमन पर मालासेरी महंत पोसवाल का गुर्जर समाज ने किया स्वागत, बोले— शिक्षा से आएगी समाज में जागरूकता

केकड़ी: गुर्जर समाज की बैठक में मौजूद समाजबंधु।

केकड़ी, 11 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर समाज की बैठक गुरुवार को ब्यावर रोड़ स्थित गुर्जर छात्रावास में आयोजित हुई। बैठक में मालासेरी महंत हेमराज पोसवाल, कैलाश गुर्जर बिजयनगर, अतर सिंह गुर्जर व किशनलाल गुर्जर अतिथि के रुप में मौजूद रहे। बैठक में गुर्जर समाज के लोगों की और से मालासेरी महंत हेमराज पोसवाल सहित अन्य अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

शिक्षा से होगा कुरीतियों का खात्मा बैठक में मालासेरी महंत हेमराज पोसवाल ने कहा कि शिक्षा सफलता की कुंजी है। शिक्षा से ही समाज में जागरुकता आएगी। जिससे कुरीतियों का खात्मा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मालासेरी में भगवान देवनारायण का पैनोरमा बनाया जा रहा है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि एकजुटता व जागृति से ही समाज का उत्थान संभव है। जब तक युवा वर्ग शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज में फैली कुरीतियां दुर नही हो पाएगी। शिक्षित युवा ही समाज को ही सही दिशा पर ले जा सकता है।

ये रहे मौजूद बैठक में पूर्व छात्रावास अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा, सरपंच प्रतिनिधि सांवरलाल गुर्जर रामपाली, एडवोकेट कालूराम गुर्जर, देवसेना जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, छीतरमल गुर्जर, महावीर गुर्जर चितिवास, शंकर गुर्जर, श्योजीराम गुर्जर जालियां, रामकुंवार गुर्जर, भोपाल गुर्जर, खुशपाल गुर्जर, मदन गुर्जर, हनुमान गुर्जर और विनोद गुर्जर सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

 

Exit mobile version