केकड़ी, 12 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर शुक्रवार को ब्यावर रोड स्थित गुर्जर छात्रावास में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भामाशाहों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया तथा समाज को कर्नल बैंसला के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया गया। इस आयोजन में विधायक शत्रुघ्न गौतम, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना व प्रधान होनहार सिंह राठौड़ सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। इसी के साथ रामकिशन गुर्जर, पूर्व सरपंच इन्द्रनारायण गुर्जर, मदन गुर्जर, रामकुंवार गुर्जर, सांवरलाल गुर्जर, सरपंच जयसिंह गुर्जर, रामस्वरुप गुर्जर, एडवोकेट चेतन धाबाई, सत्यनारायण गुर्जर, सुखलाल गुर्जर, देवसेना अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, बीएल गुर्जर मालपुरा आदि मंचासीन रहे। अतिथियों ने कर्नल बैंसला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कर्नल बैंसला के सपनों को साकार करने का आह्वान: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कर्नल बैंसला के जीवन को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि बैंसला ने अपना जीवन देश व समाज की सेवा में समर्पित कर दिया। गौतम ने समाज के बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने विधायक कोष से 10 लाख रुपए की लागत से एक लाइब्रेरी बनाने की घोषणा भी की। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना ने कहा कि कर्नल बैंसला के सपनों को साकार करने के लिए समाज को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व कर्जमुक्त समाज के तीन मूलमंत्रों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने समाज से फिजूलखर्ची रोकने व शिक्षा पर अधिक ध्यान देने का आह्वान किया। भडाना ने कहा कि कर्नल बैंसला के प्रयासों से ही एमबीसी आरक्षण मिला, जिससे आज समाज के युवा सरकारी सेवाओं में उच्च पदों पर पहुंच रहे है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया सम्मानित: समारोह में उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। साथ ही खिलाड़ियों, भामाशाहों व समाज के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को भी कर्नल बैंसला की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शंकर गुर्जर, बद्री गुर्जर, पोखर गुर्जर, एडवोकेट कालूराम गुर्जर, रामसिंह गुर्जर, मुकेश गुर्जर, धनराज गुजराल, भैरु गुर्जर, श्योजी गुर्जर, अंबालाल गुर्जर, खुशपाल गुर्जर, भोपाल गुर्जर, धर्मराज गुर्जर, जालिम सिंह गुर्जर, भोमाराम गुर्जर, मनीष गुर्जर, सत्तू गुर्जर, खुशीराम गुर्जर, केदार गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, नन्दलाल गुर्जर, तेजमल गुर्जर, आशाराम गुर्जर, हनुमान गुर्जर, शिशुपाल गुर्जर सहित गुर्जर समाज के सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।