Site icon Aditya News Network – Kekri News

ज्ञानचंद बने नर्सिंग कॉलेज संघर्ष समिति के अध्यक्ष, जल्द होगा कार्यकारिणी का गठन

ज्ञानचन्द गुर्जर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 26 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक सपोटरा ने जिला चिकित्सालय केकड़ी में संचालित मॉडल नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के हित में संघर्ष समिति का गठन कर ज्ञानचन्द गुर्जर को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। अशोक सपोटरा ने बताया कि केकड़ी नर्सिंग महाविद्यालय स्वपोषित संस्था है।

नहीं मिल रही सुविधाएं यहां के विद्यार्थियों को अन्य सरकारी महाविद्यालय में प्राप्त हो रही सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में राजस्थान नर्सेज एसोशिएशन एवं समस्त विद्यार्थी लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है। विद्या​र्थियों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष समिति का गठन कर ज्ञानचन्द गुर्जर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जल्दी ही कार्यकारिणी का गठन कर जिम्मेदारियों का वितरण किया जाएगा।

Exit mobile version