Thursday, May 29, 2025
Homeक्राइम न्यूजआदतन नशेड़ियों ने चुराई बाइक, पुलिस ने दो वारदातों का किया खुलासा;...

आदतन नशेड़ियों ने चुराई बाइक, पुलिस ने दो वारदातों का किया खुलासा; आरोपियों के साथ खरीददार भी गिरफ्तार, कुल तीन बाइक बरामद

केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने केकड़ी शहर में हुई बाइक चोरी की दो अलग—अलग वारदातों का खुलासा करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बाइकें बरामद करने के साथ ही एक मामले में चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि दोनों मामले में आरोपी आदतन नशेड़ी है तथा नशे का सामान जुटाने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर।

केस संख्या 01: सीआई कुसुमलता मीणा ने बताया कि भट्टा कॉलोनी निवासी कुर्बान अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 18 अप्रैल को उसने अपनी बाइक मेवाड़ा डेयरी, जूनिया गेट के पास खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद वापस आया तो बाइक गायब मिली। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर बाइक की तलाश की, लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए।

मुखबिर तंत्र को किया सक्रिय: पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचना संकलित की। सूचना के आधार पर पुलिस ने कादेड़ा निवासी आसिफ पुत्र हनीफ को डिटेन कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आसिफ ने उक्त बाइक चोरी की घटना स्वीकार कर ली। पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली है। पुलिस टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैड कांस्टेबल मदनलाल, कांस्टेबल नीरज सिंह, महेन्द्र व धनराज शामिल है।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर एवं खरीददार।

केस संख्या 02: सीआई कुसुमलता मीणा ने बताया कि काजीपुरा निवासी मनीष नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 मई को उसने अपनी बाइक अजमेर रोड स्थित कोचिंग संस्थान के बाहर खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद वापस आया तो बाइक गायब मिली। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर बाइक की तलाश की, लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

दो बाइक हुई बरामद: पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कादेड़ा निवासी सांवरा भील पुत्र रामदेव को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की घटना स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक के बारे में पूछताछ की तो उसने बाइक रोपा थाना पारोली जिला भीलवाड़ा निवासी अर्जुन आचार्य पुत्र मदनलाल को बेचने की बात कही। जिस पर पुलिस टीम ने सांवरा व अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर उक्त घटना में चोरी हुई बाइक सहित चोरी की एक अन्य बाइक भी बरामद की है। पुलिस टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैड कांस्टेबल राकेश मीणा, कांस्टेबल नीरज सिंह, महेन्द्र व धनाराज शामिल है।

RELATED ARTICLES