Site icon Aditya News Network – Kekri News

हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह के बलिदान का किया गुणगान, प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

केकड़ी: मेजर दलपत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते रावणा राजपूत समाज के लोग।

केकड़ी, 23 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रावणा राजपूत समाज के तत्वावधान में सोमवार को हाईपा हीरो मेजर दलपतसिंह का शौर्य (बलिदान) दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने दलपतसिंह सर्किल पर पुष्पांजलि अर्पित की। समाज के अध्यक्ष रतनसिंह राठौड़ ने बताया कि मेजर दलपतसिंह ने भारतीय सेना का नेतृत्व करते हुए 1918 में इजराइल में हाईपा शहर को दुश्मनों से मुक्त कराते हुए अपना बलिदान दिया था। उनके शौर्य एवं बलिदान को भारत के साथ इजराइल भी याद करता है। इस दौरान गोपालसिंह मेड़तिया ने मृत्योपरांत अपनी देह जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर को देने का संकल्प व्यक्त किया।

भामाशाहों ने किया सहयोग इस अवसर पर हिम्मतसिंह शेखावत परिवार की तरफ से रावणा राजपूत संस्था भवन में एक कमरा, तेजसिंह मेवदावालों की तरफ से एक हॉल व लेखराजसिंह की तरफ से एक एसी लगाने की घोषणा की गई। इस मौके पर हिम्मत सिंह शेखावत, जीतराम सिंह झाड़ली, गणेश सिंह राठौड़, सुरेश सिंह अरवड़, सम्पतसिंह, प्रवीण सिंह, पूनम कंवर, भैरूसिंह राठौड़, नन्दसिंह राजावत, पृथ्वीराज सिंह, महेन्द्रसिंह, लक्ष्मीकंवर, सीमा कंवर, सपना कंवर, प्रेमकंवर, तेजसिंह, रामगोपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, मूलसिंह चौहान, गोपालसिंह चौहान सहित कई समाजबन्धु व मातृशक्ति उपस्थित थी।

Exit mobile version