Wednesday, March 12, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिशोभायात्रा में गूंजे भगवान देवनारायण के जयकारे, भजनों पर थिरके युवा

शोभायात्रा में गूंजे भगवान देवनारायण के जयकारे, भजनों पर थिरके युवा

केकड़ी, 16 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में भगवान देवनारायण जयंती पर शुक्रवार को गुर्जर समाज की और से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गुर्जरवाड़ा स्थित सगस जी मंदिर से शुरू हुई। जो केकड़ी शहर के जूनियां गेट, सदर बाजार, घंटाघर, खिड़की गेट होते हुए लोढ़ा चौक पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में गुर्जर समाज के लोग आगे-आगे ध्वज पताका लेकर चल रहे थे। वहीं पीछे-पीछे शोभायात्रा में महिला-पुरुष नाचते गाते चल रहे थे।

मंदिर में की विशेष पूजा शोभायात्रा लोढ़ा चौक स्थित भगवान देवनारायण मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां पर भगवान देवनारायण की विशेष पूजा अर्चना की गई। शोभायात्रा में गुर्जर समाज के लोग भगवान देवनारायण के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस मौके पर देवसेना जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, पोखर गुर्जर, राजवीर गुर्जर, रामदेव गुर्जर, जालम सिंह गुर्जर, रामदेव गुर्जर लसाड़िया सहित गुर्जर समाज के कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES