Tuesday, January 20, 2026
Homeसमाजवाहन रैली में गूंजे भगवान झूलेलाल के जयकारे, सिंधी समाज ने मनाया...

वाहन रैली में गूंजे भगवान झूलेलाल के जयकारे, सिंधी समाज ने मनाया चेटीचण्ड पर्व

केकड़ी, 10 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिंधी समाज की ओर से चेटीचण्ड के अवसर पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली गई। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस सिंधी मंदिर पंहुच कर सम्पन्न हुई। रैली में सबसे आगे वाहन पर झूलेलाल की तस्वीर लगाई हुई थी। सिंधी समाज के युवाओं ने अपने सिर पर लाल व भगवा टोपी एवं गले में जय झूलेलाल लिखा दुपट्टा धारण कर रखा था।

पुष्पवर्षा से किया स्वागत रैली के दौरान वातावरण आयोलाल झूलेलाल के नारों से गुंजायमान हो गया। इस दौरान शहर में कई स्थानों पर स्वागत द्वार लगाए गए। नगरवासियों ने रैली का पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया। वाहन रैली के बाद सिंधी मंदिर में गुरु ग्रन्थ साहिब के पाठ एवं सत्संग का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने परमात्मा से खुशहाली की कामना की तथा सामूहिक अरदास की। इस दौरान समाजबंधुओं के लिए अटूट लंगर की व्यवस्था की गई।

RELATED ARTICLES