केकड़ी, 30 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉर्ड तिरुपति कॉलेज के छात्र राजू जाट का चयन वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राजू इस टूर्नामेंट में एमडीएस विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह टूर्नामेंट जयपुर स्थित इंजीनियरिंग ऑफ मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों की दिग्गज टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

कॉलेज में खुशी की लहर: राजू जाट की इस उपलब्धि ने न केवल कॉलेज बल्कि पूरे केकड़ी क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन व प्राचार्य ने राजू को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है तथा विश्वास जताया है कि राजू अपनी कड़ी मेहनत व कौशल से प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे तथा कॉलेज का नाम रोशन करेंगे।


