केकड़ी, 12 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर में हनुमान जयंती का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान नगर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में धार्मिक आयोजन हुए। दोपहर बाद विशाल जुलूस निकाला गया। जो पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर से रवाना हुआ तथा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए घण्टाघर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जुलूस में वीर हनुमान की आकर्षक झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।
पुष्पवर्षा से किया स्वागत जुलूस मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भगवान हनुमान का भव्य स्वागत किया। जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों ने अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। लाठी चलाना, तलवारबाजी और अन्य पारंपरिक युद्ध कलाओं के प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर इन प्रदर्शनों में हिस्सा लिया।
उस्तादों का किया सम्मान भेरूगेट बालाजी मंदिर के समीप नगर परिषद सभापति कमलेश साहू ने विभिन्न अखाड़ों के उस्तादों का माल्यार्पण कर व साफा बंधवाकर स्वागत किया। जुलूस का समापन घण्टाघर चौराहे पर हुआ। यहां हनुमानजी की आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। जुलूस के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केकड़ी शहर, केकड़ी सदर समेत पुलिस लाइन से आया अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।