केकड़ी, 16 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के निकटवर्ती गांव जूनियां के निवासी करण मेघवंशी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 29 वर्षीय करण मेघवंशी ने अपने दूसरे प्रयास में ही पूरे राजस्थान में 18वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव में हर्ष व उल्लास का माहौल है। वर्तमान में करण मेघवंशी अपने गांव जूनियां से मात्र 5 किलोमीटर दूर सुनारिया गांव में गणित के सेकेंड ग्रेड अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। अध्यापन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के साथ आरएएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी करना करण के लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने इसे बखूबी पार किया।

सेल्फ स्टडी से मिली सफलता: करण ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्य रूप से सेल्फ-स्टडी को दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने तैयारी के दौरान स्वयं अध्ययन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया तथा आवश्यकतानुसार कुछ कोचिंग नोट्स का भी सहारा लिया, जो उनके लिए काफी सहायक सिद्ध हुआ। करण के पिता दुर्गालाल मेघवंशी किराणा की दुकान चलाते है एवं वे पूर्व में जूनियां गांव के सरपंच भी रह चुके हैं। परिवार में उनके एक भाई डॉक्टर हैं। करण की इस सफलता ने साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, फिर चाहे संसाधन सीमित ही क्यों न हों। उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
