केकड़ी, 28 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य चेतन लाल रैगर ने स्वयं पौधारोपण करके किया। इस अवसर पर उन्होंने पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में पेड़ों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम हमारी पीढ़ी व आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी भविष्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

नियमित देखभाल का किया संकल्प: एनएसएस स्वयंसेवकों और अन्य छात्रों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों और फूलों वाले पौधों का रोपण किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तनु बसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण की रक्षा में पेड़ों की भूमिका के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवकों ने लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने और उनकी उचित वृद्धि सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। पौधारोपण अभियान में डॉ. नीता चौहान, ज्योति मीना, माया पारीक, शहजाद अली, अधिराज सिंह, मनोज कुमार ढाका सहित कई संकाय सदस्यों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
