Tuesday, January 20, 2026
Homeखेलकूदहॉकी के मैदान से राष्ट्रीय पहचान बनाकर लौटे हर्षवर्धन, ग्रामीणों ने किया...

हॉकी के मैदान से राष्ट्रीय पहचान बनाकर लौटे हर्षवर्धन, ग्रामीणों ने किया भव्य अभिनंदन

केकड़ी, 29 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस गुलगांव लौटे हर्षवर्धन सिंह का ग्रामीणों ने चामुंडा माता मंदिर परिसर में स्वागत किया। इस दौरान ग्रामवासियों ने हर्षवर्धन सिंह को माला पहनाई एवं सभी का मुंह मीठा करवाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता जैन ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि हर्षवर्धन का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना पूरे गांव के लिए गौरव की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस सफलता से अन्य स्थानीय खिलाड़ियों में भी खेल भावना जागृत होगी तथा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रविन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कैलाश खटीक, पुजारी महावीर पंडित, युवा नेता द्वारका प्रसाद चंदेल, लक्ष्मण सिंह, विजय बहादुर सिंह, ओम सिंह, चन्द्रसिंह, हरीश चन्द्र सिंह, जगदीश कुम्हार, धर्मेन्द्र सिंह, लक्कीराज सिंह, रामदेव रेगर सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES