Wednesday, March 12, 2025
Homeक्राइम न्यूजदो रोडवेज बसों में आमने-सामने की भिड़ंत, 26 यात्री घायल, मौके पर...

दो रोडवेज बसों में आमने-सामने की भिड़ंत, 26 यात्री घायल, मौके पर मची चीख-पुकार

केकड़ी, 17 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। ब्यावर रोड पर गुर्जर छात्रावास के पास मोड़ पर दो रोडवेज बसों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों में सवार 26 यात्री घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब केकड़ी से ब्यावर की ओर जा रही वैशाली नगर डिपो की बस और भीलवाड़ा से आ रही भीलवाड़ा डिपो की रोडवेज बस एक दूसरे से टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

बस चालक ​ने दिखाई तत्परता भीलवाड़ा डिपो के बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया। घायलों में सत्येंद्र, रामस्वरूप, सोहनी, नंदभंवर, महावीर, वर्षा, मनीषा, राहुल, पूजा, विशाल, परमेश्वर, मेवालाल, बनवारी, विमला शिव, सोहन, अनंत, मुकेश, मनीषा, हनुमान, नोरती, शंभू लाल, टीना, सीमा रिमझिम और मंजू देवी शामिल हैं।

केकड़ी: आमने सामने की टक्कर में क्षतिग्रस्त हुई रोडवेज बसें।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सालय प्रबंधन अलर्ट हो गया और त्वरित गति से घायलों का उपचार प्रारम्भ किया। इसी के साथ सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई राकेश कुमार व हेड कांस्टेबल कालूराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES