Site icon Aditya News Network – Kekri News

नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में जांचा 94 का स्वास्थ्य, चिकित्सकों की टीम ने साझा किए हैल्थ टिप्स

केकड़ी: रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक।

केकड़ी, 15 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री क्षत्रिय फूल मालियान संस्थान एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योयोपैथी के संयु​क्त तत्वावधान में सोमवार को पुरानी केकड़ी स्थित संस्था भवन में नि:शुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. अंशुल चाहर, डॉ. नीता शर्मा, डॉ. भारत शर्मा व डॉ. सीमा गुप्ता ने चर्म रोग, जोड़ों के रोग, सांस संबंधित रोग, पेट के रोग, स्त्रियों व बच्चों के विभिन्न रोग एवं मौसमी बीमारियों से संबंधित 94 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा नि:शुल्क दवाएं वितरित की।

विकारों से बचना बेहद जरूरी इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने हेल्थ टिप्स दिए एवं जीवन शैली से संबंधित विकारों से बचने के उपायों के बारे में अवगत कराया। शिविर में माली समाज के रामगोपाल सैनी, हेमराज सैनी व गीलूराम सैनी एवं होम्योपैथी कॉलेज के विशन गुर्जर व अमित मीणा सहित अन्य ने सहयोग किया। आभार कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मीणा ने जताया।

Exit mobile version