Saturday, November 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजह्रदयविदारक हादसा: पिता को खाना देने गए मां-बेटा पानी से भरे गहरे...

ह्रदयविदारक हादसा: पिता को खाना देने गए मां-बेटा पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबे, मासूम का शव बरामद, मां की तलाश जारी

केकड़ी, 01 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना क्षेत्र के रामपाली गांव में शनिवार को एक मां और उसका एक साल का बेटा पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूब गए। हादसे में बेटे मनीष बैरवा का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि मां संत्या बैरवा (22) पत्नी कालू बैरवा निवासी मेवदाखुर्द की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार संत्या अपने एक साल के बेटे मनीष के साथ जंगल में जानवर चरा रहे अपने पिता को खाना देने गई थी। इसी दौरान संभवतः पैर फिसलने से वे चारागाह में बने पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गए।

केकड़ी: संत्या बैरवा व मनीष बैरवा (फाइल फोटो)

गड्ढे के पास मिली महिला की चप्पल: जब संत्या के पिता जानवर चराकर घर लौटे और बेटी व दोहिता घर नहीं पहुंचे, तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान पानी से भरे गहरे गड्ढे के पास महिला की चप्पल तैरती मिली, जिससे अनहोनी की आशंका हुई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस के एएसआई प्रभुलाल मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से मां-बेटे की तलाश के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया। देर शाम को एक साल के मनीष बैरवा का शव गड्ढे से निकाल लिया गया।

अंधेरे के कारण रोकना पड़ा तलाशी अभियान: शव को राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। एएसआई प्रभुलाल मीणा ने बताया कि अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया है। जिसे रविवार सुबह फिर से शुरू किया जाएगा। बताया गया है कि महिला पिछले एक महीने से अपने पीहर रामपाली में रह रही थी। उसका ससुराल पास के मेवदाखुर्द गांव में है। महिला का पति जयपुर में मजदूरी करता है। संत्या का यह इकलौता बेटा था।

RELATED ARTICLES