केकड़ी, 21 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिन्धी समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में शहीद हेमू कालाणी शहीद दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सिंधी भ्रात्री मण्डल के संरक्षक बलराज मेहरचन्दानी, अध्यक्ष चेतन भगतानी, मीडिया प्रभारी राम चन्द टहलानी, खजांची नरेश कारिहा समेत सिंधी समाज के कई सदस्य मौजूद रहे।
पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश एवं स्वाभिमान के लिए छोटी उम्र में बलिदान देकर हेमू कालाणी ने अपना नाम अमर कर दिया। युवा वर्ग को हेमू कालाणी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान समाज के सदस्यों ने हेमू कालाणी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
देश एवं स्वाभिमान के लिए हेमू कालाणी ने छोटी उम्र में दिया बलिदान, युवाओं को लेनी चाहिए जीवन चरित्र से प्रेरणा
