Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी में हॉकी का महाकुंभ 27 दिसंबर से, देशभर की 30 टीमें दिखाएंगी दमखम, अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बिखेरेंगे चमक

केकड़ी: मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब की बैठक में मौजूद सदस्यगण।

केकड़ी, 21 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब के तत्वावधान में आगामी 27 दिसंबर से शहर के पटेल मैदान में 11वीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 30 दिसंबर तक चलने वाले हॉकी के इस महाकुंभ की तैयारियों को लेकर क्लब की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्लब के मनीष शर्मा ने की। बैठक में आवास, भोजन, मैदान व्यवस्था व स्वागत समितियों का गठन कर सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। क्लब के मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में भारतवर्ष की लगभग 30 श्रेष्ठ टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण इसमें शामिल होने वाले अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होंगे, जिन्हें खेलते देखना केकड़ी की खेल प्रेमी जनता के लिए एक बड़ा अवसर होगा।

केकड़ी की बनी अलग पहचान: मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता ने देशभर में केकड़ी की एक अलग पहचान बनाई है। इस वर्ष विजेता टीम को 51 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को क्लब द्वारा नि:शुल्क आवास, नाश्ता, भोजन की सुविधा के साथ-साथ एक तरफा यात्रा किराया भी दिया जाएगा। बैठक में गुलाब मेघवंशी, सुरेंद्र सिंह सोढ़ी, महेंद्र पाल सिंह, हेमराज मेघवंशी, हरिनारायण बिदा, महावीर साहू, सुधीर सेन, सांवरलाल जाट, महेंद्र चौधरी, हनुमान टेलर, नरेंद्र भाटी, कालूराम खटीक, रफीक मोहम्मद, दिनेश चौधरी, नितेश जेतवाल, नीरज गदिया, वसीम, मदन मोहन परेवा, सद्दाम हुसैन, दौलत, शंकर खटीक, सत्यनारायण सहित कई सदस्यों ने अपने विचार साझा किए।

Exit mobile version