Site icon Aditya News Network – Kekri News

बार एसोसिएशन का होली स्नेह मिलन समारोह, वक्ता बोले— ऐसे आयोजनों से बार व बैंच के रिश्तों में आती है मधुरता

केकड़ी: बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में मंचासीन अतिथि।

केकड़ी, 01 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला बार एसोसिएशन केकड़ी के तत्वावधान में सोमवार को बार कक्ष में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कुंतल जैन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बार और बैंच के रिश्तों में मधुरता आती है। बार अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने कहा कि केकड़ी बार कि ओर से होली स्नेह मिलन समारोह का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। एडवोकेट मनोज आहूजा ने कहा कि बार और बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों का रोल मॉडल है, केकड़ी।

आयोजन के उद्देश्य पर डाला प्रकाश अधिवक्ता नवल किशोर पारीक ने रंग बदलने वाले लोगों पर कविता पाठ कर सबकी दाद लूटी। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, एडवोकेट चेतन धाभाई व एडवोकेट सत्यनारायण हावा ने होली स्नेह मिलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उपखण्ड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी ने कहा कि बार और बैंच के सहयोग से ही हम समाज को न्याय देने में सफल हो पाते हैं। न्यायाधीश मर्यादा शर्मा ने कहा कि बैंच को बार एसोसिएशन की ओर से हमेशा सकारात्मक सहयोग मिलता है।

ये रहे मौजूद इस मौक़े पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अम्बिका सोनी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार करोल, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, एडवोकेट मगन लाल लोधा, परवेज नकवी, लोकेश शर्मा, दशरथ सिंह, अनुराग पांडेय, गजराज सिंह कानावत, सुनील जैन, विशाल राजपुरोहित,गजेंद्र पाराशर सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे। आभार बार उपाध्यक्ष घनश्याम वैष्णव ने जताया। संचालन एडवोकेट मनोज आहूजा ने किया। इस दौरान बार एवं बैंच की ओर से फूलों की होली खेली कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई।

Exit mobile version