Wednesday, July 30, 2025
Homeशिक्षाहोम्योपैथी कॉलेज ने चलाया वृहद वृक्षारोपण अभियान, लगाए औषधीय व फलदार पौधे,...

होम्योपैथी कॉलेज ने चलाया वृहद वृक्षारोपण अभियान, लगाए औषधीय व फलदार पौधे, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

केकड़ी, 30 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी द्वारा बुधवार को अजमेर रोड स्थित नवीन परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक एवं होम्योपैथिक फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार मीणा ने बताया कि इस वृहद वृक्षारोपण अभियान में महाविद्यालय के शैक्षणिक, अशैक्षणिक, चिकित्सालय कार्मिकों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर 100 से अधिक औषधीय एवं फलदार पौधे रोपे।

दिलाई पर्यावरण रक्षा की शपथ: महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर. शाह ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और उन्हें पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने प्रकृति के महत्व पर जोर देते हुए सभी से इसके संवर्धन में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन सह-समन्वयक एवं नर्सिंग अधीक्षक कमलेश कुमार आचार्य ने किया।

RELATED ARTICLES