केकड़ी, 02 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी के तत्वावधान में शनिवार को श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय केकड़ी में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ‘स्वस्थ जीवन शैली के लिए महत्वपूर्ण सुझाव एवं होम्योपैथी’ विषय पर आयोजित शिविर में महाविद्यालय की 145 भावी शिक्षिकाओं ने भाग लिया। शिविर चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंशुल चाहर ने स्वस्थ जीवन शैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रिपर्टरी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजलि ठाकुर ने दैनिक दिनचर्या में होम्योपैथी की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला।
प्रश्नों के दिए उत्तर डॉ. अंशुल चाहर एवं डॉ. अंजलि ठाकुर ने महाविद्यालय की छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर दिए। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर शाह ने स्वस्थ जीवन शैली की महत्वपूर्ण जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास की सराहना की। इस मौके पर संस्थान निदेशक चंद्रप्रकाश दुबे एवं डॉ. अविनाश दुबे अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा ने आभार जताया।