केकड़ी, 17 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सिटी थाना इलाके के ग्राम बघेरा में बदमाशों द्वारा लाठी—डंडे के जोर पर भूखण्ड पर कब्जा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो बदमाशों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर मामले की पड़ताल शुरू की है। बघेरा निवासी अम्बालाल कीर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि करीब 10—12 साल पहले उसने सोजीराम गुर्जर से ग्राम बघेरा में एक भूखण्ड क्रय किया था। जिसकी रजिस्ट्री परिवादी एवं परिवादी की पत्नी सायरी देवी व पुत्र सौदान के नाम से है। उक्त भूखण्ड पर उन्होंने एक कमरा व चारदीवारी बना रखी है। उक्त भूखण्ड रजिस्ट्री के बाद से ही उनके कब्जे में चला आ रहा है।
बदनीयती रखते है आरोपी पीड़ित ने बताया कि बघेरा निवासी नन्दा गुर्जर पुत्र गोपाल गुर्जर एवं शिशुपाल चौधरी पुत्र हेमराज चौधरी उसके भूखण्ड पर बदनीयती रखते है। शनिवार को दोनों युवक प्लॉट पर आए और प्लॉट को खुद का बताते हुए उसे तत्काल प्रभाव से खाली करने की बात कही। रोकने पर उन्होंने जान से मारने की एलानियां धमकी दी। दोनों बदमाशों ने भूखण्ड पर कब्जा करने की नीयत से उनके साथ मारपीट की व लड़ाई झगड़ा किया तथा दरवाजे पर ताला लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।