केकड़ी, 15 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर-भीलवाड़ा बाइपास मार्ग पर सोमवार देर शाम को दो ट्रेलर व एक पिकअप में भिडन्त हो गई। दुर्घटना में दो जनों की मौत हो गई वहीं दो जने घायल हो गए। दुर्घटना जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास मार्ग पर बघेरा चौराहे से एक किलोमीटर पहले हुई है। जानकारी के अनुसार बजरी से भरा एक ट्रेलर केकड़ी से जयपुर की और जा रहा था। ट्रेलर चालक ने आगे चल रहे वाहन से ओवरटेक करने की कोशिश की इसी दौरान सामने से एक खाली ट्रेलर से टक्कर हो गई।
खेत में जा गिरा ट्रेलर: बजरी से भरा ट्रेलर खाली ट्रेलर को टक्कर मारकर एक पिकअप को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खेत में जा घुसा। हादसे में बजरी से भरे ट्रेलर चालक की मौत हो गई। वहीं एक जना गंभीर घायल हो गया जिसे अजमेर के लिए रैफर किया गया है। मृतक व घायल (ट्रेलर सवार) की फिलहाल पहचान नही हुई है। इसके अलावा दुर्घटना में पिकअप में सवार रामसर निवासी मोहम्मद शाबिर पुत्र हमीद खान कुरैशी उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक रामसर निवासी जावेद कुरैशी पुत्र लियाकत अली उम्र 30 वर्ष घायल हो गया जिसका केकड़ी अस्पताल में उपचार जारी है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी: बताया जाता है कि पिकअप में भैंसे भरी हुई थी। दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को केकड़ी अस्पताल पहुंचाया। सिटी थाना पुलिस व दो एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा व सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा भी मौके पर पहुंची दुर्घटना का जायजा लिया। दुर्घटना के बाद रोड पर जाम लग गया। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस के जवानों ने लोगों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया।
खाली ट्रेलर का डीजल टैंक फटा: बजरी से भरे ट्रेलर की टक्कर से खाली ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया। हालांकि गनीमत रही कि आग नही लगी। दुर्घटना स्थल पर 50 मीटर तक रोड पर डीजल ही डीजल हो गया। वहीं बजरी से भरे ट्रेलर की टक्कर से 33 केवी बिजली का पोल भी टूट गया। पुलिस ने दुर्घटना के तुरन्त बाद बिजली सप्लाई बंद कराई। बिजली पोल टूटने से करीब 50 से अधिक गांवों की बिजली सप्लाई बंद हो गई।
ट्रेलर में फंस गया मृतक व घायल: बजरी से भरा ट्रेलर सड़क किनारे खेत में उतर गया। दुर्घटना में बजरी से भरे ट्रेलर की केबिन पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। केबिन में चालक का शव व गंभीर घायल बुरी तरह से फंस गया था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक व घायल को बडी मुश्किल से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहीं खाली ट्रेलर चालक घटना के बाद फरार हो गया।