Site icon Aditya News Network – Kekri News

सौ दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का आगाज, वक्ता बोले- समय पर इलाज से होगा टीबी का खात्मा

केकड़ी: टीबी मुक्त भारत के तहत पोस्टर विमोचन के साथ 100 दिवसीय अभियान की शुरुआत करते अतिथि।

केकड़ी, 9 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केंद्र सरकार ने भारत से टीबी रोग (Tuberculosis) को खत्म करने की पहल करते हुए 100 दिवसीय सघन अभियान शुरू किया है। अभियान में हिस्सा लेते हुए यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होमियोपैथी में गुरुवार को विविध आयोजन हुए। कैंपेन ऑफिसर्स डॉ अंशुल, डॉ अर्चना दुबे, डॉ कंचन आटोलिया एवं डॉ डेजी भारद्वाज ने महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक, अशैक्षणिक अधिकारियों, चिकित्सालयकर्मियों एवं विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम” एवं आगामी 100 दिवसीय टार्गेट्स के बारे में जानकारी दी।

जागरूकता अभियान शुरू इसी के साथ जागरूकता अभियान शुरु किया गया। जिसके तहत पोस्टर विमोचन किया गया तथा पम्पलेट वितरित किए गए। प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ पुनीत आर शाह ने टीबी रोग से सम्बंधित जानकारी साझा करते हुए टीबी मुक्त भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर भागीदारी, सक्रिय भागीदारी और राष्ट्रव्यापी प्रतिबद्धता की आवश्यकता का सन्देश दिया तथा इस महाअभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Exit mobile version