केकड़ी, 25 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी अपनी पत्नी को बच्चे नहीं होने के कारण लगातार परेशान कर रहा था। यह मामला तब सामने आया जब मृतका के परिजनों को उसकी मृत्यु की जानकारी देर से मिली। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि 28 जुलाई 2025 को कुडी चौराहा थाना बडलियास जिला भीलवाड़ा निवासी गुलाब लौहार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहन रेशमा की शादी करीब 15 साल पहले बघेरा निवासी भागचंद लुहार (41) से हुई थी।

गुमराह करने का किया प्रयास: शादी से उनके कोई संतान नहीं हुई। जिससे पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने पहले यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि रेशमा झगड़ा करके घर से चली गई है। बाद में परिजनों को पता चला कि रेशमा की एक खान में डूबने से मौत हो गई है और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। जिसकी सूचना भी परिजनों को नहीं दी गई। इसी बात पर परिजनों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी से पूछताछ जारी: पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया तथा आरोपी भागचन्द को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में फिलहाल पूछताछ जारी है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल, कांस्टेबल तेजमल, कालूराम व श्रवण कुमार की भूमिका सराहनीय रही है।