Site icon Aditya News Network – Kekri News

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, परिवार की गैर मौजूदगी में की थी मारपीट

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 26 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सराना थाना पुलिस ने पत्नी की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में आरोपी पति को​ गिरफ्तार किया है। सराना थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि किटाप थाना सराना निवासी किशन भील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत 21 नवम्बर को वह परिवार के साथ भीलवाड़ा गया हुआ था। शाम को लगभग 5 बजे बड़े पिता के लड़के कालू भील ने फोन पर बताया कि उसके पिता शम्भू भील उसकी माता शांतिदेवी भील के साथ मारपीट कर रहे है।

केकड़ी: सराना थाना पुलिस की गिरफ्त में हत्या आरोपी पति।

मारपीट के एक दिन बाद हुई मौत रात को लगभग 9 बजे वह गांव पहुंचा, उस समय उसकी मां बोल नहीं रही थी तथा पिता वहां से गायब थे। दूसरे दिन सुबह डॉक्टर से मां का उपचार करवाया। उसके बाद वह बोलने लगी। लेकिन शाम को 6 बजे मां की आवाज बंद हो गई। मैंने अपने परिवार को इकठ्ठा किया तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा।

विशेष टीम को मिली सफलता पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी शम्भू भील ​(67) पुत्र मंगू उर्फ मांगू भील निवासी किटाप को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी विजय मीणा, एएसआई राजेन्द्र, हैड कांस्टेबल रामपाल, शिवप्रकाश, संजय, सांवरलाल, रणजोध व सुनील कुमार शामिल है।

Exit mobile version