Site icon Aditya News Network – Kekri News

आईसीजेएस पोर्टल ने खोला राज: शांतिभंग में धराया युवक निकला जोधपुर का भगोड़ा आरोपी, फैक्ट्री मालिक के घर से चुराई थी नकदी व रिवाल्वर

केकड़ी: सराना पुलिस की गिरफ्त में शांतिभंग का आरोपी, जिसकी जोधपुर पुलिस तलाश कर रही थी।

केकड़ी, 01 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले की सराना थाना पुलिस की सतर्कता एवं अत्याधुनिक आईसीजेएस (Inter-Operable Criminal Justice System) पोर्टल के उपयोग ने एक बड़े फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। शांतिभंग के आरोप में पकड़ा गया एक साधारण युवक दरअसल जोधपुर के एक गंभीर चोरी के मामले में वांछित चल रहा था। सराना थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बागरिया बस्ती टांटोटी निवासी 20 वर्षीय चिंकल बागरिया पुत्र लाला बागरिया को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा।

जोधपुर में दर्ज है चोरी का मामला: आरोपी का रिकॉर्ड चेक करने के लिए जब उसे आईसीजेएस पोर्टल पर डाला गया, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पोर्टल ने दर्शाया कि चिंकल बागरिया पुलिस थाना भगत की कोठी, जोधपुर आयुक्तालय में प्रकरण संख्या 107/2025 में वांछित (फरार) चल रहा है। जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ जोधपुर के भगत की कोठी थाने में चोरी का मामला दर्ज था। यूनिवर्सल इंपैक्ट्स के मैनेजर धर्मेश माहेश्वरी ने 11 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी फैक्ट्री के मालिक सुशील तोषनीवाल शादी समारोह के लिए अमेरिका गए हुए थे। ऐसे में उनका महावीर नगर रेजिडेंसी रोड स्थित घर बंद पड़ा था।

आरोपी जोधपुर पुलिस के सुपुर्द: चोरों ने मकान के मेन गेट एवं अंदर के दो दरवाजों के ताले तोड़ दिए थे। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार अलमारी के लॉकर से रखे करीब 55 हजार रुपए नकद व एक रिवाल्वर गायब थी। जोधपुर पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। फरार आरोपी की पहचान होते ही सराना पुलिस ने तत्काल भगत की कोठी पुलिस थाना जोधपुर आयुक्तालय को सूचना भिजवाई। सराना थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया कि आरोपी चिंकल बागरिया को विधिवत रूप से जोधपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। जोधपुर पुलिस अब मामले की आगे की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version