Site icon Aditya News Network – Kekri News

नियुक्ति पत्र जारी नहीं होने पर कम्प्यूटर ऑपरेटर देंगे सांकेतिक धरना, करेंगे स्वास्थ्य भवन का घेराव

केकड़ी: जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपते संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर।

केकड़ी, 23 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल राजस्थान संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर नियुक्ति पत्र जारी करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत 2532 कम्प्यूटर ऑपरेटर संविदा पर कार्यरत है। जिनके दस्तावेज चिकित्सा ​एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार निदेशालय स्तर पर सत्यापित किए जा चुके है। परन्तु विभाग द्वारा आज दिनांक तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए है।

जारी किए जाए नियुक्ति पत्र ज्ञापन में बताया कि आगामी 27 सितम्बर तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं होने पर 30 सितम्बर को सांकेतिक धरना देकर स्वास्थ्य भवन का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर महासंघ के भागचन्द कुमावत, राधा रानी, कृष्णा जांगिड़, आशीष जैन, शक्ति सिंह, राजेश शर्मा, मनोज वर्मा, संजय शर्मा, हेमराज जाट, प्रदीप सोनी, द्वारका कहार सहित कई कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे।

Exit mobile version