केकड़ी, 26 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा बकाया वार्षिक कर जमा नहीं करवाने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने बताया कि परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा वाहनों के वार्षिक कर देय भार के वित्तीय वर्ष 2025-26 का कर जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2025 निर्धारित की गई थी। बकाया कर वाले वाहनों के विरूद्ध विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए वाहनों का जब्त किया जा रहा है।

अवकाश के दिन भी खुलेंगे कार्यालय लोढ़ा ने बकाया कर वाले वाहनों के स्वामियों को सूचित करते हुए कहा कि जिन वाहनों का कर बकाया हैं, वे अपने वाहन का कर 31 मार्च 2025 तक जमा करवा देवें। एक अप्रेल 2025 के बाद बकाया कर वाले वाहन को जब्त कर दो गुना पेनल्टी व जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंनें बताया कि कर जमा करवाने के लिए अवकाश के दिन 29, 30 व 31 मार्च को भी परिवहन कार्यालय खुला रहेगा।
