केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देश व प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (आईएफडब्ल्यूजे) उपखंड केकड़ी की कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को सर्वसम्मति से किया गया। उपखंड अध्यक्ष मनोज गुर्जर के नेतृत्व में गठित कार्यकारिणी में नीरज लोढ़ा व मुकेश नायक को उपाध्यक्ष, सुरेश शर्मा को महासचिव, सिकंदर अली को कोषाध्यक्ष एवं पवन शर्मा, सुरेश भाटी व राधेश्याम धाकड़ को सचिव नियुक्त किया गया। शिवप्रकाश चौधरी को संगठन का प्रवक्ता बनाया गया है। मानसिंह मीणा, सांवरलाल कुमावत, स्वाति पाठक, विजय सेन व शाहिद को कार्यसमिति सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
ये भी बने पदाधिकारी: वहीं सलाहकार मंडल में एडवोकेट मनोज आहूजा, उमाशंकर वैष्णव व दिनेश चतुर्वेदी को मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज गुर्जर ने कहा कि इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन देश व प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जो पत्रकारों के अधिकारों, सम्मान एवं हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करता रहा है। नई कार्यकारिणी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा पत्रकार हितों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगी।

