केकड़ी, 10 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 क्विंटल 65 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से डोडा पोस्त तस्करी में प्रयुक्त बिना नम्बरी इनोवा कार भी बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में एएसपी रामचंद्र सिंह व डीएसपी संजय सिंह चंपावत के सुपरविजन में इन दिनों मादक पदार्थ परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर भिनाय थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एकलसिंहा तिराहे के पास बिना नंबरी इनोवा कार को रुकवाकर कार की तलाशी ली।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच तलाशी के दौरान कार में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। पुलिस ने बिना नंबरी इनोवा कार व 13 कट्टों में रखे दो क्विंटल 65 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त को बरामद कर कार चालक हडमाना राम जाट पुत्र राणाराम उम्र 23 साल निवासी जाखड़ो की ढाणी बिगासर जाटावास पुलिस थाना लोहावट जिला फलौदी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी ओम प्रकाश, हैड कांस्टेबल बनवारी लाल, कांस्टेबल भागचंद, मनमोहन, राजेश, दिनेश, मंजीत, ओम सिंह व दशरथ शामिल रहे।