Site icon Aditya News Network – Kekri News

घर की तलाशी में मिला अवैध मादक पदार्थ, पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

केकड़ी सदर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर में रखा 10 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सांपला में फूलियां मार्ग पर स्थित हेमराज जाट के मकान में बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त रखा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर के मालिक के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि उक्त मकान हेमराज जाट पुत्र रामस्वरूप जाट का है तथा वह बिजयनगर गया हुआ है। घर की तलाशी लेने पर काले रंग के कूलर के नीचे सफेद प्लास्टिक का कट्टा मिला।

10 किलो डोडा चूरा बरामद पुलिस ने कट्टे को खोलकर चेक किया तो उसमे अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला। ​परमिट आदि के बारे में पता किया लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। डोडा चूरे से भरे कट्टे का वजन किया तो उसका वजन 10 किलो निकला। पुलिस ने अवैध डोडा चूरा जब्त कर मकान मालिक हेमराज जाट के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच सिटी थानाधिकारी धोलाराम के जिम्मे की गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी भंवरलाल, कांस्टेबल रंगलाल, दिनेश व चालक जीतराम शामिल है।

Exit mobile version