केकड़ी, 18 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने बजरी का अवैध परिवहन करने के मामले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों बजरी खनन व परिवहन की प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जारी गश्त के दौरान सोमवार को सदर थानाधिकारी भंवरलाल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि पारा से केकड़ी की ओर आ रहे एक बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी भरी हुई है।

चालक ने उपलब्ध नहीं कराए दस्तावेज पुलिस टीम ने कोहड़ा के समीप ट्रैक्टर चालक को रोककर बजरी निर्गमन के दस्तावेज मांगे, लेकिन ट्रैक्टर चालक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर ट्रैक्टर चालक गुलगांव निवासी शंकर पुत्र खाना कहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को सदर पुलिस थाने में लाकर खड़ा कर दिया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी भंवरलाल, एएसआई प्रभुलाल, कांस्टेबल कन्हैयालाल व कैलाश शामिल है।