केकड़ी, 15 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): परिवहन विभाग ने सभी वाहन मालिकों व ड्राइविंग लाइसेंस धारकों से अपील की है कि वे अपने ड्राइविंग लाइसेंस (DL) व वाहन पंजीकरण (RC) में मोबाइल नंबर व आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से अपडेट कराएं। विभाग का कहना है कि यह एक अनिवार्य प्रक्रिया है। जिसे हर नागरिक को पूरा करना चाहिए। जिला परिवहन अधिकारी (DTO) प्रमोद लोढ़ा ने बताया कि इस प्रक्रिया को पूरा करने से विभाग की सभी सेवाएं अधिक पारदर्शी और तेज हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद लाइसेंस रिन्यूअल की अंतिम तिथि, वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, टैक्स भुगतान की जानकारी व चालान की सूचना सीधे वाहन मालिक के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी।
बेहद सरल है प्रक्रिया: इससे लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, इससे उनका समय भी बचेगा। डीटीओ लोढ़ा ने यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया बेहद सरल है। नागरिक चाहें तो सीधे परिवहन विभाग के कार्यालय में जाकर यह काम करा सकते है या फिर घर बैठे परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल (parivahan.gov.in) पर भी इसे ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा शुरू की गई यह पहल डिजिटल इंडिया अभियान का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य नागरिकों को बेहतर तथा सुलभ सेवाएं प्रदान करना है। सरकार के इस कदम से न केवल सरकारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता आएगी बल्कि इससे धोखाधड़ी पर भी लगाम लगेगी तथा डेटा की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।