Sunday, May 4, 2025
Homeशासन प्रशासनवाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर: परिवहन विभाग ने आरसी में मोबाइल...

वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर: परिवहन विभाग ने आरसी में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए शुरु किया विशेष अभियान

केकड़ी, 2 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला परिवहन कार्यालय ने जिले में पंजीकृत सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (आरसी) में वाहन स्वामियों के मोबाइल नंबर वाहन पोर्टल पर अपडेट करने के लिए 1 मई से 15 मई तक विशेष अभियान शुरु किया है। जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने बताया कि वाहन स्वामी कार्यालय समय में स्वयं उपस्थित होकर इसके लिए आवेदन कर सकते है।

क्या होगा फायदा आरसी में मोबाइल नम्बर अपडेट करवाने पर वाहन मालिकों को भविष्य में परिवहन विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं जैसे नवीनीकरण की तारीख और अन्य आवश्यक अपडेट सीधे उनके मोबाइल फोन पर मिल सकेंगी। यह कदम वाहन मालिकों के लिए संचार को सुगम बनाने और ऑनलाइन सेवाओं का बेहतर लाभ उठाने में सहायक होगा।

RELATED ARTICLES