केकड़ी, 15 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रोड पर लाइन शिफ्टिंग कार्य के चलते मंगलवार को अजमेर रोड क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 5 घंटे बाधित रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता दीपाराम बलाई ने बताया कि इन दिनों अजमेर रोड पर 11 केवी लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते अजमेर रोड स्थित मास्टर कॉलोनी, सुखशांति नगर, पीरबाबा वाली गली, शास्त्री नगर व कल्याण कॉलोनी आदि इलाके में अपरान्ह 12 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।


