Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजस्पेशल ऑपरेशन में पुलिस ने पकड़ा फरार स्थायी वारंटी, दो माह से...

स्पेशल ऑपरेशन में पुलिस ने पकड़ा फरार स्थायी वारंटी, दो माह से चल रही थी तलाश

केकड़ी, 19 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने दो महीने से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी सावर थाने में टॉप 10 वांछित अपराधियों में सूचीबद्ध है। थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि रामनगर जयपुर रोड केकड़ी निवासी दिलीप नाथ पुत्र राजेन्द्र नाथ के खिलाफ न्यायालय ने चेक अनादरण के मामले में स्थायी वारंट जारी कर रखा था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी जगह बदल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।

वांछित अपराधियों की धरपकड़ जारी: पुलिस द्वारा इन दिनों स्थायी वारंटी व वांछित टॉप 10 अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, कांस्टेबल छोटूराम, प्रदीप व रामेश्वर गिरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES