Wednesday, August 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजवारदात की फिराक में सार्वजनिक स्थान पर लहराया अवैध हथियार, पुलिस ने...

वारदात की फिराक में सार्वजनिक स्थान पर लहराया अवैध हथियार, पुलिस ने धारदार चाकू के साथ युवक को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धारदार चाकू लहराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्यकारी थानाधिकारी घीसालाल ने बताया कि अवैध हथियारों की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कर्मावती सर्किल अजमेर रोड पर एक व्यक्ति धारदार चाकू लहराता हुआ रोडवेज डिपो की तरफ जा रहा है। जो किसी भी तरह की अनहोनी वारदात कर सकता है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

आरोपी ने छिपने का किया प्रयास: पुलिस को वर्दी में देखकर एक व्यक्ति चाकू छिपाकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस जाप्ते ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध धारदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस टीम ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहम्मद सालिम पुत्र अब्दुल सलीम जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी कटला मस्जिद के पास, शहर थाने के पीछे केकड़ी बताया। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूर्व में भी दर्ज है आपराधिक प्रकरण: पुलिस के अनुसार आरोपी मोहम्मद सालिम के खिलाफ पूर्व में केकड़ी शहर एवं मुहाना थाना जयपुर में कुल चार आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में एएसआई घीसालाल, हैड कांस्टेबल मदन लाल, कांस्टेबल रामराज, नीरज, शिवजीराम, कालूराम, दीनदयाल एवं चालक मानसिंह शामिल है।

RELATED ARTICLES