Saturday, August 2, 2025
Homeराजनीतिआने वाले समय में केकड़ी को मिलेगा भरपूर पानी, जलदाय मंत्री बोले-पूर्व...

आने वाले समय में केकड़ी को मिलेगा भरपूर पानी, जलदाय मंत्री बोले-पूर्व सरकार की ढिलाई से अटका था जल जीवन मिशन, अब तेज गति से चल रहा है काम

केकड़ी, 29 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में केकड़ी क्षेत्र को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा। राज्य सरकार प्रत्येक घर तक नल से शुद्ध व पर्याप्त पेयजल पहुंचाने के केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी ‘जल जीवन मिशन’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में केकड़ी क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण कार्य प्रस्तावित है, जिनसे यहां के निवासियों को जल संकट से स्थायी निजात मिल सकेगी। वे गुरुवार को नगर परिषद स्थित विधायक जनसुनवाई केन्द्र में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी ‘जल जीवन मिशन’, जिसका लक्ष्य मार्च 2023 तक पूरा होना था, लेकिन प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण समय पर पूरा नहीं हो पाया। इससे प्रदेश की पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है।

टेंडर जारी कर दिए वर्क ऑर्डर: चौधरी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत बचे हुए कार्यों के लिए टेंडर जारी कर वर्क ऑर्डर दिए जा चुके है और इन कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। मिशन के तहत घर-घर कनेक्शन देने व मौजूदा जल संरचनाओं को उन्नत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आने वाले समय में क्षेत्र में नई पेयजल लाइनें बिछाने, पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने व जल स्रोतों के विकास पर तेजी से काम किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अभी भी पानी की समस्या बनी हुई है, वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि लोगों को भीषण गर्मी में पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े।

पेयजल आपूर्ति में होगा उल्लेखनीय सुधार: प्रेस वार्ता में विधायक शत्रुघ्न गौतम ने क्षेत्र की वर्तमान पेयजल व्यवस्था के बारे में मंत्री महोदय को अवगत कराया तथा नागरिकों को हो रही परेशानियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पेयजल वितरण से संबंधित विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की पहल व जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन से आने वाले दिनों में केकड़ी में पेयजल आपूर्ति की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने बताया कि केकड़ी से नसीराबाद के लिए नई लाइन स्वीकृत हो चुकी है। जिसके टेंडर जारी कर वर्क ऑर्डर दिए जा चुके है।

RELATED ARTICLES